CBI की डायरेक्ट एंट्री पर रोक को नीतीश कुमार ने किया इंकार, कहा- मुझे इस बात बारे में कोई जानकारी नहीं
बिहार में CBI कार्रवाई का लेकर सियासत गरमा गई है। RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के राज्य में CBI की डायरेक्ट एंट्री को लेकर दिए बयान से विवाद खड़ा हो गया है। जब इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन-कौन बोलता है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
वहीं JDU के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिवानंद तिवारी को बयान के बारे में कहा कि उनको गलत जानकारी है। महागठबंधन घटक दल में ऐसी कोई बात नहीं हुई है। बिहार में CBI की एंट्री को लेकर कोई बात या चर्चा नहीं हुई है।
बता दें कि पहले ऐसी खबर आई थी कि बिहार सरकार CBI की जांच की मंजूरी पर रोक लगा सकती है। अगर राज्य सरकार इस तरह के फैसले लेती है तो CBI को बिहार में जांच के लिए पहले राज्य सरकार से इजाजत लेनी होगी। कहा जा रहा था कि प्रशासनिक महकमे की तरफ से CBI पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार ने पहल शुरू कर दी है। इसके लिए क्या कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाता है या किसी दूसरे स्तर से आदेश जारी होता है यह देखना होगा।