Jharkhand
अंकिता के घर पहुंचे पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, कहा- हमारी पार्टी करेगी हर संभव मदद

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सोमवार शाम को अंकिता सिंह के घर पहुंचे। उन्होंने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ भाजपा विधायक रणधीर सिंह भी उपस्थित थे। मीडिया से बातचीत में बाबूलाल ने कहा कि जब मुख्यमंत्री लतरातू में मटन खा रहे थे, उसी समय रिम्स में अंकिता तड़प रही थी। उन्होंने अंकिता के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया।
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 10 जून की रांची हिंसा में घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया, लेकिन अंकिता के लिए ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।
बाबूलाल मरांडी ने एसडीपीओ नूर मुस्तफा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नूर मुस्तफा आरोपी शाहरुख को बचाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके रहते अंकिता को न्याय नहीं मिल सकता।
बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहरुख की सनक का शिकार हुई अंकिता की जान बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल पाता। राज्य सरकार ने रांची में हिंसा में घायल नदीम को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजकर मेदांता में इलाज करवाया, लेकिन अंकिता के लिए रांची भेजने तक की व्यवस्था नहीं की।


