Jharkhand
सुखदेव नगर थाना की घटना:मधुकम में युवक ने बालू में छिपाकर रखा था बम, हुआ गिरफ्तार
सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित मधुकम से पुलिस ने साेमवार काे एक बम बरामद करते हुए अपराधी काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम पिंटू वर्मा है और वह मधुकम स्थित अपने ससुर ललित वर्मा के घर में पत्नी और बच्चाें के साथ रहता है। पिंटू का सन्नी सिंह गिराेह से संपर्क है और वह सन्नी सिंह गिराेह के लिए ही काम करते हुए विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करता है। पुलिस काे जैसे ही सूचना मिली कि पिंटू अपने घर में पिछले 20 दिनाें से एक बम रखे हुए है, तुरंत छापेमारी कर उसे बरामद किया गया। इस दाैरान पिंटू भी घर में ही था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पिंटू ने बताया है कि उसे एक अपराधी ने बम दिया था।