World

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नवरात्रि में दयाबेन की होगी एंट्री, शो में जल्द आएगा नया ट्विस्ट

ऐसी खबरें आ रही है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी होने वाली है. शो में इन-दिनों नवरात्रि सेलिब्रेशन चल रहा है, तो ऐसे में क्यास लगाये जा रहे हैं कि दयाबेन वापस आएगी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन-फॉलोइंग है. वह सभी किरेदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. शो की गरबा क्वीन यानी की दयाबेन काफी वक्त से शो से गायब है. फैंस शो में उनके लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब खबर है कि टप्पू के पापा बोलने वाली कोयल जल्द ही शो में वापस आ सकती है.

शो में वापस आ सकती है दयाबेन

दरअसल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन-दिनों नवरात्रि सेलब्रेशन का ट्रैक चल रहा है. सभी गोकुलधाम वाले गरबे की तैयारी में लगे हुए हैं. वहीं जेठालाल शाम की पहली आरती करने वाला है. वे पूजा में माता जी से दया की वापसी की गुजारिश करेंगे. जिसके बाद हो सकता है कि माता जी उनकी ये इच्छा सुन ले. खबरों की मानें तो नवरात्रि पूजा में दयाबेन की वापस होगी.

अपनी मां के पास लंबे समय से है दयाबेन

आपको बता दें कि दयाबेन लंबे समय से अहमदाबाद में रह रही हैं और जेठालाल उत्सुकता से चाहते हैं कि उनकी पत्नी जल्द ही वापस आएं. शो के फैंस भी यही चाहते हैं कि उनकी दयाबेन जल्द आ जाए. हाल ही में दिशा वकानी ने एक बेटे को जन्म दिया. ये उनका दूसरा बच्चा है. इस खबर के बारे में उनके पति मयूर पांड्या और एक्ट्रेस के भाई मयूर वकानी ने कंफर्म किया था. मयूर ने बताया था कि वो दोबारा मामा बनकर काफी खुश है. बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मयूर, दयाबेन के भाई सुन्दरलाल का रोल निभाते है. वहीं, शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं टप्पू भी शो से गायब है. फैंस सभी के आने का इंतजार कर रहे हैं.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button