
बिग बॉस 16 में इस हफ्ते टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, गोरी नागोरी और एमसी स्टेन को नॉमिनेट किया गया है. अब घर से बाहर कौन जाएगा, इसे लेकर अपडेट आ गया है. बता दें कि बिग बॉस 16 का ये पहला एविक्शन बोगा.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इस महीने से शुरू हो चुका है. कंटेस्टेंट के बीच नोंक-झोंक के अलावा बिग बॉस के घर में प्यार मोहब्बत भी दर्शकों को देखने मिल रहा है. आज शुक्रवार का वार एपिसोड है और इस बार कौन बाहर जाएगा, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है. हालांकि पहले हफ्ते कोई भी बाहर नहीं निकला है, लेकिन इस हफ्ते श्रीजिता डे का पत्ता कटने वाला है.
बिग बॉस 16 से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शालीन भनोट, गोरी नागोरी और एमसी स्टेन को नॉमिनेट किया गया है. द खबरी की मानें तो श्रीजिता का सफर बिग बॉस से खत्म होने वाला है. इसने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है कि वो बिग बॉस 16 से बाहर हो गई है. हालांकि ये तो एपिसोड टेलिकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.
श्रीजिता डे इन शोज में कर चुकी है काम
श्रीजिता डे को टीवी शो ये जादू है जिन्न का में देखा गया था. एक्ट्रेस कसौटी जिंदगी की, अन्नू की हो गई वह भाई वाह और नजर में भी काम कर चुकी है. वो लोकप्रिय सीरियल उतरन में भी नजर आ चुकी है. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. अपनी तसवीरों से एक्ट्रेस फैंस को बेकरार करती रहती है.
from prabhat khabar



