World

Shashi Tharoor: कांग्रेस कप्तान की रेस में शशि थरूर, जानें अब तक कैसा रहा सियासी सफर

शशि थरूर की विदेशी मामलों में भी अच्छी समझ है. वे राजनयिक के तौर पर संयुक्त राष्ट्र में करीब 29 साल तक काम कर चुके हैं. थरूर ने पहला चुनाव साल 2009 में लड़ा था.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर बुधवार को फैसला आना है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर इस चुनाव में आमने-सामने हैं. इस चुनाव में थरूर ने निर्वाचकों से पार्टी में बदलाव किए जाने को लेकर कई अपील की है. थरूर ने मतदान से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा था कि पार्टी के मूल्यों को छोड़कर लक्ष्य को पाने के लिए कई बदलाव किए जाने की जरूरत हैं. हालांकि, उनके इस अपील का निर्वाचकों पर कितना असर पड़ा है, आज सबके सामने आएगा. आईए जानें कैसा रहा है थरूर का सियासी सफर.

ऐसा रहा है थरूर का सियासी सफर

66 वर्षीय शशि थरूर कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में बदलाव को लेकर पहले भी कई दफा सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. इसके अलावा वे पार्टी के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराए जानें के समर्थन में रहे हैं. बता दें कि थरूर साल 2009 में केरल के तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे छात्र राजनीति से ही कांग्रेस के साथ जुड़े रहे हैं.

विदेशी मामलों में थरूर की अच्छी पकड़  

शशि थरूर की विदेशी मामलों में भी अच्छी समझ है. वे राजनयिक के तौर पर संयुक्त राष्ट्र में करीब 29 साल तक काम कर चुके हैं. थरूर ने पहला चुनाव साल 2009 में लड़ा था. वे कांग्रेस के टिकट पर पहली बार केरल से सांसद चुने गए थे. इसके अलावा शशि थरूर भारत सरकार में विदेश राज्य मंत्री का भी पद संभाल चुके हैं.

FROM PRABHAT KHABAR

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button