कानपुर के विद्यालय में शिक्षक के द्वारा दी गई तालिबानी सजा, हाथ पैर चला ड्रिल मशीन जब दो का पहाड़ा नहीं सुना पाया छात्र

शिक्षक का खौफनाक चेहरा आया सबके सामने । आए दिनों शिक्षक द्वारा सभी छात्र को पीटने तू कभी हैरान कर देने वाली सजा सामने आती रहती है। ऐसा ही कुछ मामला कानपुर के एक विद्यालय में देखने को मिला है जहां कानपुर के एक विद्यालय में पांचवी के छात्र को 2 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर शिक्षक ने दी तालिबानी सजा।
परिजनों ने लगाया आरोप
छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक ने बच्चे के हाथ में ड्रिल मशीन चला कर घायल कर दिया।
2 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन
पुलिस के द्वारा पूछे जाने पर छात्र ने शिकायत में दावा किया है कि शिक्षक ने मुझे दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा लेकिन मुझे पहाड़ा याद नहीं होने के कारण उन्होंने मेरे हाथ पर ड्रिल मशीन चला दिया। मेरे बगल में खड़े मेरे साथ पार्टी ने तुरंत ड्रिल को अनप्लग किया। जानकारी के मुताबिक बता दें कि छात्र का एक हाथ बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना के बाद पीड़ित छात्र मामूली इलाज कर स्कूल से घर भेज दिया गया है ।
जांच के बाद होगी दंडात्मक कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक घटना के बारे में बताते हुए कानपुर नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए एक कमेटी बैठाई जाएगी। प्रेमनगर और शास्त्री नगर के प्रखंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच का रिपोर्ट भेजेंगे और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी



