
खुदरा महंगाई का दर दिसंबर 2021 में 5. 88 फिसदी तक रहे और जनवरी से केंद्रीय बैंक की 6 फ़ीसदी की संतोषजनक सीमा पर से ऊपर रहे. और अब यह 11 महीने पहले के अलावा कम हो चुका है. खुदरा महंगाई का दर अब कम होकर 5.66 पर आ गई है.
महंगाई के मोर्चे पर खबर मिली है, दरअसल खाद्य पदार्थों की रेट खुदरा मुद्रास्फीति 11 महीने के निचले हिस्से पर आ चुकी है. अब तक खुदरा पर कोई बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है इस साल यह पहला मौका है महंगाई का दर भारतीय रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से कम है. तथा आरबीआई नीतिगत दर में वृद्धि पर रोक लगाने के निर्णय से अभी और पहले आंकड़ों की प्रतीक्षा किया जा रहा है.



