
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का तीसरा वनडे और पहले टेस्ट मैच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण नहीं खेल सके थे. केएल राहुल ने उनकी जगह टीम इंडिया की कमान संभाली थी. रोहित शर्मा सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं, रिपोर्ट में हुआ खुलासा.
बांग्लादेश दौरे पर है, भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल जहां पर वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. बांग्लादेश को भारतीय टीम ने 513 रनों का बड़ा टारगेट दिया है.
बांग्लादेश के खिलाफ इससे पहले टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें 1–2 से हार मिली थी. कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे और तीसरे वनडे के साथ ही साथ पहले टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए थे.



