दुनिया क्यों न मंगल में बस जाए, वहां भी औरतें ही धोएगी बर्तन, यह vim का नया एड

एक ब्रांड बर्तन साफ करने वाला का विज्ञापन तेजी से फैल रहा है. साथ ही उसने लिक्विड ब्लैक vim भी लॉन्च किया ताकि गंदे बर्तन को साफ करने में पुरुष भी स्त्री का हेल्प कर सके. टैग लाइन है. लिक्विड विम बार जो पुरुषों के लिए है. मतलब साफ है, किचन में औरतों के जगह पुरुष जाकर गंदे बर्तन साफ करने काम कर सकते हैं, यह नया प्रोडक्ट है.
घर पुरुषों के द्वारा बनाया गया क्यों ना हो. लेकिन किचन तो सिर्फ औरत के ही होती है. घर में एक अकेला कमरा जिसमें सिर्फ औरत होती है. और इसमें पुरुष की कोई साझेदारी नहीं होती. बोलने से तो काम नहीं बनता ,और याद कराने से भी नहीं होता, और तो और गुस्सा करने से तो बिल्कुल भी कुछ नहीं बनता. ठीक इसी तरह से जैसे नखरे बच्चे को एक मां खाना खिलाते हुए एक तरीके सोचती है. ऐसा ही कुछ रंगारंग खाली टाइम में पुरुष भी चावल- सब्जी से लगे जूठे बर्तन को धोकर साफ कर सके.


