‘अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिका के लोगों का शुक्रिया’, बाइडेन से मुलाकात कर वोलोडिमिर जेलेंसकी बोले

यूक्रेन के राष्ट्रपति और वोलोडिमिर जेलेंसकी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस यूक्रेन की जंग शुरू करने की बात बात आमने-सामने पहली बार हुई. जेलेंसकी दरअसल इस समय अमेरिका के दौरे पर है. वो जो बाइडेन से मुलाकात करने अपनी यात्रा कर वाइट हाउस पहुंचे. और उन्होंने अमेरिका के लोगों और अमेरिकी कांग्रेस के बीच बातचीत के दौरान धन्यवाद कहा.
इस वक्त वोलोडिमिर जेलेंसकी यूक्रेन के राष्ट्रपति, अमेरिका की यात्रा पर है और उन्होंने वाइट हाउस पहुंचकर अपने इस दौरे पर प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मुलाकात की. द्विपक्षीय बैठक जेलेंसकी और बाइडेन के बीच हुई. जेलेंसकी ने बैठक के दौरान अमेरिका से मिल रहे समर्थन के लिए अमेरिका के लोगों और अमेरिकी कांग्रेस का शुक्रिया कहा.
क्रूर युद्ध को 300 दिन हो चुके हैं, जेलेंस्की ने कहा यूक्रेन के निर्दोष लोगों ने इस जंग में बहुत कुछ खोया है. यूक्रेन के अधिकारियों पर पुतिन ने एक राष्ट्र के तौर पर क्रूर हमला किया है. इस युद्ध में मैं अमेरिकी कांग्रेस को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. अमेरिकी कांग्रेस के साथ-साथ यहां के आम अमेरिकियों का भी शुक्रिया करता हूं.



