उषा उत्थुप नाइट क्लब में गाती थी,बताया लता मंगेशकर के सामने जब गाया तो क्या हुआ?

आजतक के मंच साहित्य उषा उत्थुप ने कहा कि उन्होंने 53 साल से बैंड के साथ गा रही है. इसलिए खुद को वह ओरिजिनल बैंड सिंगर मांनती है. पॉप की महारानी ऊषा कहती है. कोलकाता उनके दिल के बेहद करीब है. क्योंकि उन्होंने अपनी सिंगिंग की शुरुआत कोलकाता के नाइट क्लब में गाकर की थी.
कोलकाता साहित्य आज तक का 17 फरवरी को शानदार आगाज हुआ. इस महाकुंभ से पहले दिन सितारों के दिन उषा उत्थुप ने शिरकत की साहित्य आजतक के मंच पर उषा उत्थुप ने ना सिर्फ अपनी आवाज का जलवा बिखेरा बल्कि उनकी लाइफ से जुड़ी कई दिल की बातें शेयर की.
‘ऊषा’ नाइट क्लब में गाती थीं
ऊषा उत्थुप ने कहा कि वो 53 साल से बैंड के साथ गा रही हैं. इसलिए वो खुद को ओरिजनल बैंड सिंगर मानती हैं. पॉप की महारानी ऊषा उत्थुप कहती हैं, कोलकाता उनके दिल के बेहद करीब है. क्योंकि उन्होंने अपनी सिंगिंग की शुरुआत कोलकात के नाइट क्लब में गाकर की थी. ऊषा उत्थुप ने ये भी कहा, ‘मैंने इतने सालों में जो भी गाया, जनता ने उसे अपनाया. शायद ही इससे बड़ी अचीवमेंट उनके लिए कुछ हो सकती थी.’


