National
कृपया यात्रीगण ध्यान दें, धनबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, राजधानी का रूट बदला

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर मंडल के रानीताल में नॉन इंटरलॉकिंग और तीसरी लाइन निर्माण को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. भुनेश्वर से गोमो होकर चलने वाले तीन राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग भी बदल जाएंगे. इसके साथ ही लखनऊ और बाराबंकी के बीच दोहरीकरण को लेकर टाटा अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस रद्द रहेगी. गंगा सतलज जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेगी.
ट्रेन संख्या (12815) पूरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस एक 4 और 6 मार्च को रद्द रहेगी
ट्रेन संख्या (12816) आनंद विहार पूरी नंदन का नाम कनान एक्सप्रेस एक बार 4 मार्च को
ट्रेन संख्या (12 875) पूरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस तीन पांच वा साथ मार्च
ट्रेन संख्या (12876) आनंद विहार पुरी नीलांचल एक्सप्रेस पांच व सात मार्च



