Cricket

SL vs NZ 1st Test: चौथी पारी में , शतक लगाकर विलियमसन ने टीम को दिलाई जीत

श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में केन विलियसन ने इतिहास रच दिया. उन्होंने इस मुकाबले में नॉट आउट 121 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका की टीम ने कीवियों को मैच जीतने के लिए 285 रन का टारगेट दिया था. जिसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. इस मुकाबले में विलियमसन ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की. मौजूदा समय में फैब-4 क्रिकेटरों में वह चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.मौजूदा समय में विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और स्टीव स्मिथ को फैवरेट बल्लेबाज यानी फैब-4 माना जाता है. टेस्ट की चौथी पारी में अगर इन बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए शतक की बात करें तो विलियमसन सबसे आगे हैं. 

क्राइस्टचर्च टेस्ट में जैसे ही न्यूजलैंड ने श्रीलंका को हराया वैसे ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही. इससे पहले भारत 2019-21 में पहले चक्र की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था. अब खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button