World

Breaking News Live Updates : पहलवान सुशील कुमार पर हत्या का आरोप तय

मुख्य बातें

Breaking News Live Updates: फेडरल जांच एजेंसी (FIA) ने एक फंडिंग मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान, पार्टी की वित्तीय टीम और एक निजी बैंक के प्रबंधक सहित नेताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है. भारत में आज 2,139 कोरोना के नए मामले….

पहलवान सुशील कुमार पर हत्या का आरोप तय

पहलवान सुशील कुमार पर सागर धनखड़ की हत्या का आरोप तय हो गया है.

रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस, केंद्रीय कैबिनेट का फैसला

केंद्र सरकार ने बुधवार को रेलवे कर्मचारियों के बोनस का ऐलान कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को दिवाली में 78 दिन का बोनस देने का फैसला किया गया है.

नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और आरबीआई को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने 2016 में 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाले सभी हस्तक्षेप करने वाले आवेदनों और नई याचिकाओं पर केंद्र सरकार और आरबीआई को नोटिस जारी किया है. सुनवाई के दौरान सर्वोच्च अदालत ने कहा कि क्या नोटबंदी का मुद्दा अकादमिक है. अदालत के नोटिस पर केंद्र सरकार और आरबीआई ने हलफनामा दाखिल करने के लिए मोहलत मांगी है. अब अगली सुनवाई 9 नवंबर को होगी.

महाराष्ट्र के पुणे में बस में लगी आग, 27 यात्री बाल-बाल बचे

महाराष्ट्र के पुणे में एक बस में आग लग गई लेकिन बस में सवार 27 यात्री घटना में बाल-बाल बच गए. पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निजी बस में मुंबई के निकट के भिवंडी स्थित एक गांव से 27 यात्री सवार हुए थे और बस पुणे जिला में भीमाशंकर के लिए जा रही थी जो एक मंदिर के लिए प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पहुं‍चीं त्रिपुरा

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया। राष्ट्रपति को उनकी पहली त्रिपुरा यात्रा पर गार्ड ऑफ ऑ

गुजरात में BJP के गौरव यात्रा की शुरुआत, जेपी नड्डा ने दिखाई हरी झंडी

गुजरात: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर गौरव यात्रा की शुरुआत की. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर दुर्घटनाग्रस्त, नौसेना ने जांच के दिए आदेश

एक मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानाकरी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई. पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है. इधर भारतीय नौसेना ने जांच के आदेश दिए हैं.

जम्मू कश्मीर में 1 साल से अधिक समय से रह रहे लोग भी करेंगे वोट, आदेश जारी

जम्मू-कश्मीर में वोटर लिस्ट में अब उन लोगों के भी नाम जोड़े जाएंगे, जो एक साल से अधिक समय से जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं. इसे लेकर जम्मू कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर ने नया आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार सभी तहसीलदारों को यह आदेश दिए गए हैं कि, जिलें में रहे रहे वैसे व्यक्ती जो 1 साल से अधिक समय से जम्मू कश्मीर में रह रहा है, उनके नाम वोटर लिस्ट में रजिस्टर किए जाए.

from prabhat khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button