World

रिम्स में फर्श पर इलाज कराने से मिलेगी निजात, परिषद की बैठक लिए ये बड़े अहम फैसले

रांची: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के 55वीं शासी परिषद की बैठक रविवार को संपन्न हुई. बता दें कि 10 महीनों बाद यह बैठक पूरी हो सकी है, लगभग 5 घंटे चली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. सबसे पहले लगभग 1208 करोड़ रुपए की लागत से दो भवनों का निर्माण होगा. इसमें सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक एवं मदर चाइल्ड केयर शामिल है दरअसल लगातार फर्श पर इलाज करा रहे मरीजों के लिए इस स्विंग का निर्माण किया जा रहा है.

आई डिपार्टमेंट के 90 बेड को होगा इस्तेमाल 
बता दें कि वैकल्पिक रूप से फर्श पर इलाज करा रहे मरीजों को आई डिपार्टमेंट के लगभग 90 बेडो का अभी इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं लंबे अरसे से कार्य कर रहे रिम्स के नियमित कर्मियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलने जा रहा है. निजी लैब पर निर्भरता को खत्म करने के लिए सेंट्रल लाभ और डायग्नोस्टिक सेंटर को दुरुस्त करने व नए एक्सरे मशीन खरीदने पर भी मंजूरी दी गई है. परिषद में यह भी फैसला लिया गया है कि अस्पताल के इर्द-गिर्द लगे निजी क्लीनिक और अस्पतालों के बोर्ड और बैनर हटेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button