World

सावधान! IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करते समय एक छोटी-सी चूक और खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

IRCTC से आप आसानी से घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं। यह एक बेहद ही आसान प्रोसेस है टिकट बुक करने। यहां से टिकट बुक करना तो काफी आसान है लेकिन आपको इससे टिकट बुक करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो सकता है।फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल:आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी IRCTC के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट से टिकट बुक न करें। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।अगर आपने टिकट करा लिया है और वो कंफर्म नहीं हुआ है तो उसे लेकर कोई भी सार्वजनिक जानकारी ट्वीट न करें।अगर आपके पास कोई कॉल आता है और वो खुद को IRCTC का एग्जीक्यूटिव बताता है तो उसके साथ कोई भी टिकट की डिटेल्स शेयर न करें।अगर आप किसी को नहीं जानते हैं तो उसे कभी भी ऑनलाइन पेमेंट की डिटेल्स शेयर न करें।IRCTC ने जारी की एडवाइजरी:IRCTC ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि यूजर्स को irctcconnect.apk नाम के वेबसाइट से बचकर रहना चाहिए। यह संदिग्ध एंड्रॉइड एप्लिकेशन है। इसे बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। इस वेबसाइट की जानकारी वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसी ऐप्स के जरिए फैलाई जा रही है।इस ऐप के जरिए लगाई जा रही है चपत:अगर उपरोक्त ऐप को आप डाउनलोड करते हैं तो आपकी डिवाइस में मैलवेयर इंस्टॉल किया जा सकता है। इससे आपकी व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है। हैकर्स आपकी UPI डिटेल और अन्य बैंकिंग डिटेल्स चोरी की जा सकती हैं। आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि गूगल प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या IRCTC का ऑथराइज्ड वेबसाइट के जरिए ही IRCTC Rail Connect मोबाइल ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button