तीन आलीशान घरों की मालकिन हैं Tejasswi Prakash, करोड़ों की कार और लाखों की फीस, ऐसी है लग्जरी लाइफ
नागिन 6′ में नजर आ रहीं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। ‘बिग बॉस’ से स्टारडम बटोरने वालीं तेजस्वी आज लग्जरी लाइफ जी रही हैं। वह आज एक नहीं बल्कि तीन-तीन आलीशान घरों की मालकिन हैं। करोड़ों की कार है और कपड़ों से लेकर बैग्स तक लाखों रुपये के हैं। यही नहीं तेजस्वी प्रकाश इंस्टाग्राम से भी लाखों रुपये कमाती हैं।
मुंबई, गोवा और दुबई में तेजस्वी प्रकाश के आलीशान घर
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस समय अपनी मराठी फिल्म ‘स्कूल कॉलेज आणी लाइफ’ को लेकर चर्चा में हैं। इसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। Tejasswi Prakash वैसे तो काफी समय से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं, लेकिन ‘बिग बॉस’ करने के बाद उनका स्टारडम बढ़ गया। तेजस्वी प्रकाश की अब तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही नहीं, अब तेजस्वी प्रकाश मोटा पैसा कमा रही हैं और लग्जरी लाइफ जी रही हैं। हाल ही तेजस्वी प्रकाश ने अपने मुंबई वाले घर की झलक दिखाई थी। यहां देखिए तेजस्वी प्रकाश की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक और जानिए उनकी संपत्ति और फीस:
करण कुंद्रा से प्यार
तेजस्वी प्रकाश इस समय करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। दोनों पहली बार ‘बिग बॉस 15’ में मिले थे और फिर कुछ समय बाद ही डेट करने लगे। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के परिवार को उनका रिश्ता पसंद है और दोनों आने वाले वक्त में शादी करेंगे।




