World

आर्यन खान के ब्रैंड की कीमत देख उड़े लोगों के होश, कहा- मेरी क्रेडिट कार्ड लिमिट से ज्यादा तेरी हुडी के प्राइस

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का इंटरेस्ट एक्टिंग में भले न हो लेकिन बिजनेस में उनका इंटरेस्ट जरूर है। आर्यन ने पिछले वीक ही अपने लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रैंड को लॉन्च किया। आर्यन ने अपने इस ब्रैंड का ऑनलाइन शॉप ओपन किया ताकि फैन्स भी कुछ लिमिटेड एडिशन वाले कपड़े पा सकें। आर्यन की इस वेब साइट पर जो कपड़े हैं उसकी कीमतक देखकर लोगों का सिर चकरा रहा है।शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। आर्यन ने इससे पहले ही बिजनेस वर्ल्ड में अपना कदम बढ़ा दिया है। आर्यन ने इस बिजनेस को कई और लोगों ( Leti Blagoeva और Bunty Singh )के साथ मिलकर शुरू किया है। यहां बताते चलें कि पिछले साल दिसम्बर में तीनों ने मिलकर D’YAVOL vodka भी लॉन्च किया था। खैर, अब आर्यन के इस नए कपड़े के ब्रैंड की कीमत देखकर लोगों का दिमाग ही चकरा गया है। 30 अप्रैल से आर्यन के ब्रैंड डियावोल एक्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन बिक्री शुरू की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button