मां के पेट में इस महीने में बननी शुरू होती है शिशु की स्किन, आखिरी दिन तक चलता है विकास
मां के गर्भ में ही शिशु के शरीर के सभी अंगों का विकास होता है। जब उसका जन्म होता है, अमूमन उसके सभी महत्वूपर्ण अंग विकसित हो चुके होते हैं। गर्भ में शिशु का विकास हर सप्ताह आगे बढ़ता है और उसके अंग मजबूत होते हैं। शिशु के विकास में स्किन का बनना भी शामिल है। इस आर्टिकल में हम भुवनेश्वर के केयर हॉस्पीटल की पीडियाट्रिशियन डॉक्टर ममता पांडा से जानेंगे कि बच्चों की स्किन किस सप्ताह या महीने में डेवलप होती है।
जटिल है स्किन बनना
डॉक्टर कहती हैं कि शिशु की स्किन मां के गर्भ में ही बननी शुरू हो जाती है और यह एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें कई स्टेज होते हैं। विकासशील भ्रूण की स्किन एक कोशिका की सरल लेयर से लेकर जटिल और बहुत ज्यादा विशेषीकृत अंग में बदलती है। स्किन वो हिस्सा है जो पूरे शरीर पर होता है इसलिए इसे एक जटिल प्रक्रिया कहा गया है।




