झारखंडः जामताड़ा में ट्रक और स्कूटी के बीच भीषण टक्कर, तीन बच्चों समेत चार की मौत
झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार देर शाम सड़क हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना चित्रा-जामताड़ा मार्ग पर केंद्रीय विद्यालय के निकट हुई। जहां स्कूटी सवार को अनियंत्रित ट्रक ने धक्का जोरदार धक्का मार दिया। इस हादसे में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। सभी मरने वाले एक ही परिवार के सदस्य थे। स्कूटी को धक्का मारने के बाद अनियंत्रित ट्रक ने एक वैन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वैन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर जामताड़ा-चित्रा मार्ग को जाम कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने धक्का मारने वाले ट्रक को रोक लिया, लेकिन मौके से चालक ट्रक चालक फरार होने में सफर रहा। सभी मृतक बोधबांध गांव के डीवीसी टोला के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान तपन हसदा, दिलीप हंसदा, कबीर हंसदा तथा तनीस हसदा के रूप में हुई है।




