World

कोल इंडिया को मिल गया नया अध्यक्ष, जानिए पीईएसबी ने किसके नाम पर जताई सहमति

सेन्ट्रेल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी पी.एम. प्रसाद कोल इंडिया के अध्‍यक्ष के रूप में अनुशंसित हुए। लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के साक्षत्‍कार में सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद के साथ-साथ कुल 7 आवेदक शामिल हुए थे, जिसमें पीएम प्रसाद के नाम की अनुशंसा की गई।

सितंबर 2020 में सीसीएल के सीएमडी बने

01 सितम्बर, 2020 को पी.एम. प्रसाद ने सीसीएल में अध्‍यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला था। इससे पूर्व पीएम प्रसाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबन्ध निदेशक के रूप में भी कार्यरत थे। सीएमडी पीएम प्रसाद के कुशल नेतृत्‍व में सीसीएल का चहुमुखी विकास हुआ। उनके करिश्‍माई नेतृत्‍व में न सिर्फ कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य 76 मिलियन टन को प्राप्‍त किया है बल्कि समावेशी विकास के लक्ष्‍य में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। पीएम प्रसाद का खनन के क्षेत्र में लगभग चार दशकों का लंबा कार्यानुभव है।

ओस्मानिया विश्वविद्यालय से बीई की डिग्री हासिल की

पी.एम. प्रसाद ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा 1984 में ओस्मा्निया विश्वविद्यालय से बीई (खनन) में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके अगस्त 1984 में कोल इंडिया लिमिटेड में नियुक्त हुए। तब से अप्रैल 2015 तक उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारी से महाप्रबंधक तक के विभिन्न पदों पर वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्लूसीएल) और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) में योगदान दिया।

एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक भी नियुक्त हुए

मई 2015 में वे एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन) के रूप में नियुक्त हुए। मार्च 2016 में उन्होंने एनटीपीसी हजारीबाग, झारखंड के परियोजना के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। पकरी बरवाडीह कोल ब्लॉक में कोयला खनन परिचालन शुरू करने की चुनौती स्वीकार की। फरवरी 2018 से जुलाई 2019 तक पीएम प्रसाद कोल इंडिया लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी एनसीएल के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button