World

बॉक्‍स ऑफिस पर 72 Hoorain पहले दिन पस्‍त, Neeyat की ठंडी शुरुआत, Satyaprem Ki Katha की हालत 8वें दिन भी सुस्‍त

‘सत्‍यप्रेम की कथा’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 8 दिनों के एक्‍सटेंडेड फर्स्‍ट वीक का सफर पूरा कर लिया है। यह फिल्‍म बकरीद के मौके पर गुरुवार के दिन रिलीज हुई थी। ऐसे में इसे 8 दिनों का पहला हफ्ता मिला। इन आठ दिनों में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की इस रोमांटिक फिल्‍म ने ठीक-ठाक बिजनस किया है। समीर विद्वांस के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 53.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों ही फिल्‍में ’72 हूरें’ और ‘नीयत’ की हालत बहुत अच्‍छी नहीं है। इन दोनों ही फिल्‍मों की ओपनिंग उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा कम हुई है।

Satyaprem Ki Katha Collection Day 8: ‘सत्‍यप्रे

लगातार गिरती कमाई को रोकना बड़ी चुनौती

‘सत्‍यप्रेम की कथा’ की सबसे बड़ी चिंता लगातार गिरती हुई कमाई को रोकना है। बीते चार दिनों से फिल्‍म की कमाई में कमोबेश हर दिन 10% से अध‍िक की गिरावट दर्ज की गई है। आगे शनिवार और रव‍िवार को फिल्‍म की कमाई बढ़ने के आसार हैं। लेकिन इसे अगले सोमवार से संभलना होगा। शुक्रवार को रिलीज दोनों ही फिल्‍में ’72 हूरें’ और ‘नीयत’ को दर्शकों ने ओपनिंग डे पर खारिज कर दिया है, इसलिए ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ के सामने इस हफ्ते भी कोई कंपीटिशन नहीं है। ऐसे में इसके पास खुलकर कमाई करने का पूरा मौका है। हालांकि, 12 जुलाई को Mission Impossibe 7 की रिलीज के बाद फिल्‍म को और अध‍िक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

म की कथा’ की पहले हफ्ते की परफॉर्मेंस को न तो अच्‍छा कहा जा सकता है और न ही बुरा। हॉलिडे रिलीज के बावजूद इस फिल्‍म को धीमी ओपनिंग मिली थी। जबकि पहले सोमवार से ही फिल्‍म की कमाई लगातार गिरती चली गई। हफ्तेभर गुजरात और बाकी सर्किट्स में फिल्‍म की कमाई एक जैसी रही। हालांकि, मुंबई जैसे मास सर्किट में फिल्‍म का प्रदर्शन बहुत अच्‍छा नहीं रहा। महाराष्‍ट्र सर्किट में ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ को मराठी फिल्‍म ‘बाइपन भारी देवा’ के कारण नुकसान उठाना पड़ा। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ ने 8वें दिन गुरुवार को 3.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले बुधवार को इसने 3.45 करोड़ रुपये और उससे पहले मंगलवार को 4.05 करोड़ रुपये कमाए थे।

‘सत्‍यप्रेम की कथा’ ने कमाए वर्ल्‍डवाइड 75 करोड़ रुपये

Satyaprem Ki Katha Worldwide Collection: ‘सत्‍यप्रेम की कथा’ का बजट 60 करोड़ रुपये है। फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर जहां 8 दिनों में 53.21 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं इसका वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन 75.54 करोड़ रुपये है। यदि इस फिल्‍म को देश में हिट होना है तो कम से कम 65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करना होगा। दर्शकों ने फिल्‍म को मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में दर्शकों को रिझाना एक मुश्‍क‍िल टास्‍क जरूर है। गुरुवार को सिनेमाघरों में ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 10.44% रही है।

विद्या बालन की ‘नीयत’ को मिली सुस्‍त ओपनिंग

Neeyat Collection Day 1: इन सब के बीच शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों ही फिल्‍में ’72 हूरें’ और विद्या बालन की ‘नीयत’ को बहुत ही ठंडा रेस्‍पॉन्‍स मिला है। हालांकि, दोनों फिल्‍मों में से ‘नीयत’ बाजी मारती हुई दिख रही है। सुबह और दोपहर के शोज में विद्या बालन की फिल्‍म की ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 9% रही है। शाम के शोज में दर्शकों की संख्‍या बढ़ने के आसार हैं। ऐसे में पहले दिन यह जासूसी-थ्र‍िलर फिल्‍म 1 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती हुई नजर आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button