World

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं रतन राजपूत, बोलीं- जिसने की ऐसी हरकत, मारना चाहती हूं थप्पड़

टीवी की दुनिया से दूर रतन राजपूत ने ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजौ’ से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। लेकिन सालों बाद वो खबरों में छाई हुई हैं। टीवी एक्ट्रेस और व्लॉगर रतन राजपूत ने एक इंटरव्यू में पहले डिप्रेशन का खुलासा किया था और अब कास्टिंग काउच के बारे में चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हें ऑडिशन के दौरान ड्रग्स दिया गया था और इसकी भनक तक उनको लगने नहीं दी गई थी।

‘आजतक’ से बातचीत में रतन राजपूत ने कहा, ‘मैं कास्टिंग काउच को नीयत कहूंगी। मैंने Me Too मूवमेंट के दौरान भी कास्टिंग काउच के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की थी। लेकिन इसके बारे में बात करना वाकई जरूरी है। मैं YouTube पर एक्टिव हूं और वहां मुझे कई युवा पीढ़ी के ढेर सारे ईमेल्स मिलते थें। वो मुझसे उनको गाइड करने के लिए कहते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें सच्चाई पता होनी चाहिए। उन्हें हताशा नहीं होनी चाहिए। जैसा कहा जाता है कि अगर चार लोगों ने गलत किया है तो पूरी इंडस्ट्री बुरी नहीं है। यह जानना बहुत जरूरी है कि हर कोई एक जैसा नहीं है। आपको बस पता होना चाहिए कि कैसे फिल्टर करना है। मैं आज इंडस्ट्री की वजह से यहां हूं। ये एक्सपीरियंस मुझे इंडस्ट्री से ही मिला है।’

रतन राजपूत का ऑडिशन

इसके बाद रतन ने उस पल को भी याद किया, जब वह इंडस्ट्री में नई थीं। उन्होंने कहा, ‘ओशिवारा में एक होटल था जहां सभी ऑडिशन होते थे। मैं वहां ऑडिशन के लिए गई और वहां कई जाने-माने एक्टर्स को देखा। मैंने अपना ऑडिशन दिया लेकिन डायरेक्टर वहां मौजूद नहीं थे। कुछ को-ऑर्डिनेटर थे। निचले लेवल के एक व्यक्ति ने मेरा ऑडिशन लिया और कहा, आपने बहुत अच्छा किया मैडम। सर आपके बारे में ही बात कर रहे हैं। आपका ही होगा। मैंने कहा ठीक है। यह मेरी आदत थी कि मैं कभी अकेले नहीं जाती थी। मेरे साथ एक दोस्त था, जो डांस ऑडिशन के लिए आया था। उस को-ऑर्डिनेटर ने मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने और मीटिंग के लिए तैयार होने के लिए कहा था । मुझे वास्तव में समझ नहीं आया कि क्या हो रहा था।’

रतन राजपूत की ड्रिंक में नशीली दवा

रतन ने कहा, ‘मैं मीटिंग के लिए ऊपर दूसरे होटल में गईा। वहां वो हम दोनों से कोल्ड ड्रिंक पीने की रिक्वेस्ट करते रहे, जिसे हमने न चाहते हुए भी पी लिया। फिर उन्होंने कहा कि वो मुझे दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाएंगे। । मैं और मेरा दोस्त तब घर पहुंचे और मुझे शक होने लगा कि कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया गया है। मैं थोड़ा असहज भी महसूस कर रही थी। कुछ घंटों बाद, मुझे एक और ऑडिशन के लिए फोन आया। मना भी नहीं कर सकती थी। इसके बाद मैं और मेरा दोस्त उस ऑडिशन के लिए Mhada गए। वो बहुत ही अजीब जगह थी। मैं जैसे ही अंदर गई, पूरा सामान बिखरा हुआ था। लाइट भी बहुत कम थी। चारों तरफ कपड़े बिखरे हुए थे। एक लड़की दिखी, जो शायद शराब के नशे की वजह से बदहवास स्थिति में लेटी हुई थी। मुझे आभास हो गया था कि यहां क्या हुआ होगा।’

रतन राजपूत दूसरे ऑडिशन से भाग गईं

रतन ने अपनी कहानी जारी रखते हुए कहा, ‘वह आदमी बाहर आया और मुझे डांटते हुए कहा, बॉयफ्रेंड के साथ क्यों आई हूं। मैंने उससे कहा कि वह मेरा भाई था जो मेरे साथ था। अब स ड्रिंक में कुछ ऐसा मिला था, जिससे मैं होश में होने के बावजूद आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी। इसके बाद मैंने और मेरे दोस्त ने वहां सॉरी कहा और फिर हम वहां से भाग आए।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button