Jharkhand

हजारीबाग में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,विभिन्न समितियों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे की संयुक्त अध्यक्षता में नगर भवन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई| बैठक में राज्य सरकार के द्वारा धार्मिक जुलूस के संबंध में जारी दिशा निर्देश के आलोक में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा की रामनवमी का जुलूस राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन के आलोक में संपन्न कराया जाएगा| उन्होंने कहा जुलूस के मार्गों में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन संबंधित विभागीय अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन को जरूरी निर्देश देकर ससमय सारी व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया जा चुका है| जुलूस के दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित ना हो इसके लिए भी वैकल्पिक प्लान जिला प्रशासन ने तैयार किया है,आवश्यक सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए महत्वपूर्ण सेवा प्रदाताओं का संपर्क सूत्र आम लोगों के लिए सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर संबंधित जगह पर समय पर जरूरी सेवाएं मुहैया कराई जा सके| उन्होंने कहा समस्त जिले वासियों को शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक समारोह संपन्न कराने के लिए अपनी अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी तथा आपस में सहयोग करना होगा,उन्होंने कहा सोशल मीडिया का दुरुपयोग की संभावना के मद्देनजर समाज के प्रबुद्ध जन एवं आम लोगों को सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है | उन्होंने आगामी रामनवमी पर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की|
पुलिस अधीक्षक ने शांति समिति के बैठक के दौरान उपस्थित समिति के सदस्यों को कहा सरकार के द्वारा धार्मिक जुलूस के संबंध में जारी दिशानिर्देश व शर्तों के आधार पर ही जुलूस निकालने की अनुमति होगी| उन्होंने कहा कुछ माह पूर्व जिला में घटित घटनाओं के दौरान सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में पुलिस प्रशासन सजग व सतर्क है| सोशल मीडिया के माध्यम से सांप्रदायिक माहौल खराब करने की किसी भी प्रयास का कड़ाई से निपटा जाएगा,उन्होंने कहा पूर्व में संपन्न मंगला जुलूस की तर्ज पर मुख्य जुलूस में भी संयम का परिचय हजारीबाग जिले वासी देंगे इसकी उम्मीद जताई| उन्होंने कहा जुलूस के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन कैमरा, वीडियो कैमरा आदि से निगरानी की व्यवस्था रहेगी, उन्होंने कहा जुलूस के मार्गों पर अवस्थित मकानों की छत पर ईंट पत्थरों को जमा करने के संबंध में पुलिस आपत्तिजनक चीजें को सर्वे कर इस तरह की चीजों को इकट्ठा करने वालों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी| उन्होंने अपील की और कहा कि ऐसे लोग स्वयं से निर्धारित समय के पूर्व इस तरह की आपत्तिजनक सामग्रियों को हटा लें,उन्होंने बताया जिला प्रशासन चौक चौराहा में जैंसेट तथा प्रकाश की व्यवस्था करेगी परंतु संबंधित अखाड़ा समितियों को भी अपने स्तर से वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया| उन्होंने कहा सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के मेला के आयोजन की मनाही रहेगी| जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे सक्रिय रहेगा इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर जो विभिन्न सेवाओं से संबंधित है उसको भी सार्वजनिक किया जाएगा| पुलिस प्रशासन सफल आयोजन के लिए अखाड़ा समितियों के सहयोग करने के लिए विस्तृत कार्य योजना पर काम कर रही है जिसके तहत स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी|अनिवार्य सेवाओं के लिए अग्निशमन सेवा,एंबुलेंस सेवा व अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए अलग सेफ रूट चार्ट बनाया गया है|
नगर भवन में आयोजित शांति समिति की बैठक में रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने प्रशासन को जुलूस के सफल आयोजन के लिए प्रशासन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया| इसके अलावा बिष्णुगढ़,टाटीझरिया, दारू क्षेत्र के ओमकार नाथ शर्मा, मोहम्मद तय्यब,अनूप कुमार शर्मा, सुरेश प्रसाद,कृष्णा प्रसाद, सदर क्षेत्र के प्रकाश पासवान, विकास कुमार कुशवाहा, विशाल बाल्मीकि, अमरदीप यादव,शशि भूषण केसरी, निशांत कुमार प्रधान,अमन कुमार, दीप प्रकाश नारायण,मनोज गुप्ता, कटकमदाग के उमेश साहू तथा पदमा क्षेत्र के नारायण यादव सच्चिदानंद अग्रवाल, केरेडारी, कटकमसांडी,पेलावल क्षेत्र से अजय यादव पंकज गिरी, नारायण, चौपारण के राजकुमार गिरि विनोद कुमार सिंह,बरकट्ठा के सुधीर प्रसाद, बरही के कुंदन कुमार,गुरुदेव गुप्ता बड़कागांव के लोकनाथ श्रीकांत निराला, आशीष चक्रवर्ती आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जुलूस के लिए निर्धारित समय तथा डीजे के उपयोग में सरकार के जारी दिशानिर्देश में परिस्थिति के अनुरूप रियायत देने की मांग की| शांति समिति में जिला स्तरीय अधिकारियों में उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे, के अलावे अपर समाहर्ता राकेश रौशन, अनुमंडल पदाधिकारी विधा भूषण कुमार,बरही अनुमंडल पदाधिकारी सदर उप समाहर्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे| इसके अलावा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी पुलिस अधिकारी मौजूद थे|

Source : IPRD, Hazaribagh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button