ये नीतीश कुमार हैं जनाब! बीजेपी हो या आरजेडी, सभी के मंत्रियों को अफसरों से करते हैं ‘कंट्रोल’
हालात चाहे जो हो, इतना तो तय है कि जब तक शासन की बागडोर नीतीश कुमार के हाथ में है तो वह किसी की मनमर्जी नहीं चलने नहीं देते हैं। यह चाहे बीजेपी नीत सरकार के साथ हो या आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार। आज अगर राजद कोटे के मंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर हैं तो उसकी वजह भी है। यही वजह भी है कि राजद के दो मंत्री एक कृषि मंत्री रहे सुधाकर सिंह और विधि मंत्री कार्तिकेय सिंह को मंत्री पद मुक्त होना पड़ा और अब जाने अंजाने में नीतीश कुमार के निशाने पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और राजस्व मंत्री आलोक मेहता चढ़ गए हैं। अब इसका हश्र क्या होगा यह मंत्रिपरिषद विस्तार के समय दिख सकता है।
क्यों है निशाने पर प्रो. चंद्रशेखर और आलोक मेहता
इसकी एक वजह तो है इन दोनों का विवादास्पद होना। प्रो. चंद्रशेखर ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर ही नकारात्मक बयानों के तीर चला दिए। राम को काल्पनिक बताकर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई और वेबाजह A टू Z की नीति पर चलने की शुरुआत कर रहे तेजस्वी यादव के लिए एक सैटबैक था। खुद मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के लिए शिक्षा मंत्री को असहज कर गया।
राजस्व मंत्री आलोक मेहता भी अपने एक बयान के जरिए तेजस्वी यादव के A तो Z समीकरण को तोड़ते नजर आए। वह मौका था स्व. जगदेव प्रसाद की जयंती का, जब उन्होंने अपने संबोधन में काफी तीखी बात कह कर समरस समाज में भूचाल ले आया था। तब उनके बयान थे कि जो 10 प्रतिशत लोग सत्ता और सरकार में लाभांवित रहे हैं वह अंग्रेजों की दलाली करते थे और भी जाने क्या क्या करते थे। जगदेव बाबू इन्हीं 10 प्रतिशत आबादी के विरुद्ध आवाज बने थे। उनके इस बयान से काफी खलबली मच गईं थी।
शिक्षा मंत्री के विरुद्ध कमान कसने को केके पाठक को ले आए
एक लंबे शासन का अनुभव रखने वाले नीतीश कुमार बगैर कुछ कहे अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग लाकर प्रो. चंद्रशेखर को जवाब दे दिया। आज स्थिति यह है कि लगभग 20 दिन से भी ज्यादा हो गया शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर अपने विभाग नहीं गए। अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने भी इसका काट निकाल लिया है। अब वह बजट को तोड़ तोड़ कर काम करना शुरू कर दिया है। ताकि मंत्री के हस्ताक्षर की जरूरत न पड़े। ऐसे में शिक्षा मंत्री अपनी जिद पर अपने आवास में कैद हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काम होते दिखना चाहिए और वह काम केके पाठक करने में सक्षम हैं।




