बद्री शेषाद्रि कौन हैं, जिन्हें चीफ जस्टिस की आलोचना पर तमिलनाडु पुलिस ने किया अरेस्ट
तमिलनाडु पुलिस ने ‘पॉलिटिकल एनालिस्ट और लेखक’ बद्री शेषाद्रि को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की वजह मणिपुर हिंसा और भारत के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणियां हैं। पुलिस के अनुसार, एक यूट्यूब इंटरव्यू में बद्री ने वे टिप्पणियां की थीं जिनके आधार पर शनिवार को उन्हें अरेस्ट किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बद्री शेषाद्रि के खिलाफ आईपीसी की धाराएं- 153, 153 ए और 505(1)(B) लगाई गई हैं। ये धाराएं दंगा भड़काने और नफरत फैलाने के अपराधों से संबंधित हैं। बद्री शेषाद्रि की गिरफ्तारी कवियसुरु नाम के एक वकील की शिकायत पर हुई है। वकील ने यूट्यूब इंटरव्यू देखने के बाद पुलिस से शिकायत की। बद्री शेषाद्रि की गिरफ्तारी की मद्रास रिपोर्टर्स गिल्ड ने आलोचना की है। तमिलनाडु सरकार से फौरन बद्री शेषाद्रि को रिहा करने की मांग की गई है। मामले ने सियासी तूल भी पकड़ा है। बीजेपी की स्टेट यूनिट के चीफ अन्नामलाई ने कहा कि डीएमके सरकार केवल गिरफ्तारियों के भरोसे चल रही है। बद्री शेषाद्रि कौन हैं और तमिलनाडु पुलिस ने उनके खिलाफ क्या-क्या आरोप लगाए हैं, जानिए।




