पूजा’ मालविका राज ने की तुर्की में सगाई, इनके मंगेतर को फॉलो करते हैं कार्तिक आर्यन
कभी खुशी कभी गम’ एक्ट्रेस मालविका राज, जिन्होंने फिल्म में छोटी पूजा का किरदार निभाया था। वह चर्चा में हैं। क्योंकि उन्होंने तुर्की में बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने इस इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमी की फोटोज की हैं। इनमें दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं। फोटोज में प्रणव घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही चारों तरफ हॉट एयर बलून भी नजर आ रहे हैं।
मालविका राज ने तस्वीरें शेयर करते हुए प्रणव से अपने प्यार का इजहार किया है और उनके लिए चंद खूबसूरत लाइन्स लिखी हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान सफेद रंग का गाउन पहन रखा है पहली फोटो में प्रणव उन्हें माथे पर चूमते हुए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी में वो घुटने पर बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं, एक दीवार है, जिस पर लिखा है- मुझसे शादी करोगी? इसके अलावा एक और फोटो है, जहां उन्होंने मालविका को बाहों में थामा हुआ है।
सूरज पंचोली और तनीषा मुखर्जी ने दी बधाई
मालविका राज के इस खूबसूरत पल पर फैन्स ने भी बधाई दी है। निशांत भट्ट ने बधाई दी। पूजा बत्रा ने लिखा कि वह इन दोनों के लिए बेहद खुश हैं। शर्ली सेतिया ने भी तारीफ करते हुए बधाई दी। सूरज पंचोली ने भी लिखा कि फाइनली ये हो ही गया। भाग्यश्री और तनिषा मुखर्जी ने भी शुभकामनाएं दी हैं। वहीं, फैन्स ने भी भर-भरकर एक्ट्रेस के इस खुशी के मौके पर प्यार लुटाया है।




