World
सीएम हेमंत सोरेन ने सिनेमाघर में पत्नी कल्पना संग देखी ‘गदर-टू’, जानिए इससे पहले कब देखी थी फिल्म
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ ‘गदर-टू’ फिल्म पीजेपी सिनेमाघर में देखी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें भी फिल्म देखने का शौक है, लेकिन समय के अभाव के कारण फिल्म नहीं देख पाते हैं। हेमंत सोरेन ने कहा कि दोनों ने एक साथ कब फिल्म देखी, यह याद नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन मॉल ऑफ रांची समेत पीजेपी सिनेमा हॉल के उदघाटन के बाद पत्रकारों से बातचती कर रहे थे।




