कोपा अमेरिका चैंपियन फिर बना अर्जेंटीना, कोलंबिया को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं खिताबी जीत.
कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अर्जेंटीना ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलंबिया को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
सोमवार की सुबह हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ल Lautaro Martinez लुटारो मार्टिनेज के गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने कोलंबिया को मात दी।
यह अर्जेंटीना की लगातार दूसरी कोपा अमेरिका खिताबी जीत है। साल 2021 में भी उन्होंने इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। गौरतलब है कि लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना टीम पिछले साल चिरंजीवी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म कर चुकी है।
फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन, लुटारो मार्टिनेज ने मैच के 111वें मिनट में बेहतरीन गोल दागा और अर्जेंटीना को जीत दिला दी। कोलंबियाई टीम हालांकि पूरे मैच में अच्छी फॉर्म में दिखी, लेकिन वे अर्जेंटीना की दीवार को भेदने में नाकामयाब रहीं।
अर्जेंटीना की इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अब उनके पास क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर बड़ी ट्रॉफी है।



