‘साइको’ निकला साइकॉलजिस्ट, काउंसलिंग के दौरान लेता था बच्चियों की अश्लील तस्वीर
उत्तर प्रदेश के हाईटेक सिटी नोएडा से एक शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक डॉक्टर ने अश्लीलता की है। इस डॉक्टर ने अश्लीलता की सारी सीमा पार कर दी। महिलाओं और बच्चियों के इलाज करने के दौरान उनकी अश्लील फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी। इस करतूत की शिकायत पीड़ित बच्ची के परिजन ने पुलिस से की। कोतवाली सेक्टर-20 की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर मानसिक रूप से कमजोर बच्चियों के इलाज करने के नाम पर क्लीनिक चलाता है। बच्चियों के इलाज के दौरान डॉक्टर ने कई बच्चियों की अश्लील तस्वीर फोन में कैद कर ली और इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। इस घटना की भनक जब बच्ची के परिजन को लगी तो उन्होंने डॉक्टर का विरोध किया। डॉक्टर ने बच्ची के परिजन को ब्लैकमेल कर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित बच्ची के परिजन ने पुलिस को शिकायत दी।
नोएडा पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टर की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। गुरदीप की सेक्टर-30 में क्लीनिक है। वह मानसिक रूप से कमजोर बच्चे-बच्चियों का उपचार करता है। घटना की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
एसीपी-1 नोएडा ने बताया कि मनोचिकित्सक का डॉक्टर था, जिसके पास सभी उम्र के लोग उपचार कराते थे, डॉक्टर ऑनलाइन एडवाइस देता था। सूचना प्राप्त हुई कि सबंधित डॉक्टर के पास किसी क्लाइंट का आपत्तिजनक कंटेंट हैं। इस सूचना पर साइबर टीम ने जांच की। सूचना की पुष्टी होने के बाद केस दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।




