World
रांची से देवघर की पहली विमान सेवा शुरू, पहले दिन 30 यात्रियों ने 40 मिनट में तय किया सफर
इंडिगो एयरलाइंस का एटीआर सेवा विमान कुल 30 यात्रियों को लेकर बिरसा मुंडा हवाईअड्डे से आज दोपहर 3:25 बजे देवघर के लिए रवाना हुआ. देवघर से मिली जानकारी के अनुसार 36 यात्रियों को लेकर शाम 5:40 बजे रांची लौटेगा. साथ ही प्रदेश में पहली जिला स्तरीय हवाई सेवा शुरू होगी. गौरतलब है कि इससे झारखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. जिसके लिए विभिन्न राज्यों और देशों से पर्यटक रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंचते हैं. उन्हें अब बाबा नगरी के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी. आमतौर पर उन्हें सड़क मार्ग से बाबा धाम जाना पड़ता था.




