बिहार में बिहार में 2401 फर्जी शिक्षकों की गिरफ्तारी का आदेश, होगी तेज धरपकड़ सभी जिलों में

बिहार में फर्जी डिग्री पर शिक्षक बनने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. निगरानी ब्यूरो ने सभी जिलो को निर्देश दिया है कि जो शिक्षक फर्जी डिग्री पर नौकरी पाएं हैं. उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है. उन्हें अविलंब गिरफ्तार किया जाए. वही जानकारी निगरानी ने मांगी है कि वैसे शिक्षक अभी कहां है और इनकी गिरफ्तारी अभी तक क्यों नहीं हो सकी. गया जिले में सबसे अधिक ऐसे मामले दर्ज है. यहां 218 आरोपित है कुल 71 एफ आई आर केवल गया में दर्ज है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस मुख्यालय को निगरानी ब्यूरो ने पत्र लिखा है. जिसमें अनुरोध किया गया है कि सभी जिलो में नामजद फर्जी शिक्षकों को गिरफ्तार किया जाए. फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी लेने के मामले में निगरानी ने जांच की थी और जाली डिग्री पर बहाल हुए शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. यह प्रक्रिया वर्तमान में जारी है.



