World

कितना भी गठबंधन कर लो, 2024 में नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है… अमित शाह की विपक्ष पर हमला

संसद के मॉनसून सत्र में हंगामा जारी है। गुरुवार को लोकसभा में दिल्‍ली सर्व‍िसेज बिल पर चर्चा हो सकती है। बीजेपी ने 3 लाइन का विप जारी किया है। सभी सांसदों को गुरुवार को सदन में दिनभर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। केंद्र ने मंगलवार को सदन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश किया था। यह 19 मई को लाए गए अध्यादेश की जगह लेने के लिए पेश किया गया है। लोकसभा में केंद्र के पास पहले से ही संख्याबल है। वहीं राज्यसभा में भी नंबर उसके पास है, जिसके चलते उसे बिल को पास कराने में दिक्कत नहीं होगी। उधर, विपक्ष मणिपुर हिंसा मामले पर BJP सरकार को लगातार घेर रहा है। राज्यसभा में भी कामकाज नहीं हो पा रहा है। संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही से जुड़े लाइव अपडेट के लिए बने रहें NBT ऑनलाइन के साथ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button