World

एनटीपीसी के लिए काम करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर की हत्या, हमले में बॉडीगार्ड भी घायल

हजारीबागः हजारीबाग जिले के बड़कागांव में एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के लिए कोल माइनिंग में अपराधियों ने गोलीबारी की। अपराधियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सह महाप्रबंधक शरद बाबू की अपराधियों की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगलवार को उनके बॉडीगार्ड राजेंद्र प्रसाद को भी गोली मारी गई है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग के आरोग्यम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

ऑफिस जाने के वक्त घटना को दिया अंजाम

शरद बाबू हैदराबाद के रहने वाले थे। उनके परिजनों को वारदात की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि शरद बाबू अपनी गाड़ी में बैठकर कार्यालय जा रहे थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो अपराधियों ने पीछा करते हुए उनपर गोलियों की बरसात कर दी। शरद बाबू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। यह वारदात बडकागांव स्थित एनटीपीसी के साईट कार्यालय से करीब 200 गज की दूरी पर अंजाम दी गई। वाहन उनका चालक अमरेंद्र कुमार चला रहा था।

पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी

वारदात के पीछे किन अपराधियों का हाथ है और इसकी वजह क्या है, यह पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर हॉस्पिटल पहुंचे हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा है कि पुलिस तफ्तीश में जुटी है। जिले में विभिन्न मार्गों की नाकेबंदी कर दी गई है।
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से बड़कागांव और टंडवा में एनटीपीसी और उसके लिए काम करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियों के अधिकारी-कर्मी दहशत में हैं। ऋत्विक नामक जिस कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह जीएम को गोली मारी गई है, वह पिछले कुछ सालों से एनटीपीसी के लिए कोयला माइनिंग का काम करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button