Bihar

मुंगेर : जन्म के तुरंत बाद नवजात की एसिड से की सफाई, शरीर में पड़े छाले, स्वास्थ्य विभाग की दिखी लापरवाही

मुंगेर जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जहां प्रसव के बाद मां और नवजात बच्ची को एसिड से साफ करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि यह मामला 9 दिन पहले की बतायी जा रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है. सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को एएनएम समेत अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

तेल की जगह एसिड से की गई सफाई

बताया जा रहा है कि प्रसव के बाद तेल की जगह एसिड से सफाई की गई. जिससे महिला ने जलन की शिकायत की. जिसके बाद उसके बाद दोनों को आनन- फानन में सदर अस्पताल रेफर किया गया. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल से भी रेफर कर‍ दिया गया है.

महिला ने जलन की शिकायत की

जानकारी के मुताबिक जमालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी दरियापुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी सुहासनी कुमारी ने 22 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां अगले दिन 23 मई को महिला ने एक बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद प्रतिनियुक्त एएनएम ने सफाई के लिए सरसों का तेल मांगा. सुहासनी के परिजनों द्वारा  देर रात तेल उपलब्ध कराने में असमर्थता जतायी गयी, जिसके बाद एएनएम ने सफाई कर्मचारी से सामने रखी बोतल मांगी और उसी से बच्चे तथा महिला के शरीर को साफ कर दिया. सफाई के दौरान ही महिला और बच्ची को बहुत तेज जलन होने लगी. महिला ने जलन की शिकायत की. वहीं नवजात बच्ची के शरीर पर फोड़ा और छाले पड़ने लगे.

जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने दोनों को मुंगेर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार किया जा रहा है. पीड़ित महिला ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद तेल की जगह एसिड से सफाई कर दी गई, जिसकी वजह से उनका पेट और शरीर का अन्य हिस्से जल गये. वहीं बच्ची का पूरा शरीर झुलस गया. हालत बिगड़ने के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

एसिड से नहीं तेल से सफाई की गई

मुंगेर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन आनंद शंकर शरण सिंह ने बताया कि जमालपुर स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव के बाद सफाई की गई. जिसे महिला और बच्ची को जलन होने लगी. उन्होंने बताया की एसिड से सफाई नहीं की गई थी. महिला और बच्चे की किसी तेल से सफाई की गई थी. जो रिएक्शन हो गया. सिविल सर्जन का कहना है कि उस समय वहां ड्यूटी पर जो एएनएम थी, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

स्रोत : लगातार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button