World

हाथी को देखते ही टाइगर ने किया कुछ ऐसा, कैमरे में कैद हो गई दुर्लभ घटना, वीडियो वायरल

जंगल का एक अद्भुत लम्हा कैमरे में कैद हुआ है, जिसे देखने के बाद कुछ लोग बोल रहे हैं कि गजराज से कोई पंगा नहीं ले सकता! दावा किया गया है कि यह वीडियो उत्तराखंड स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन का है। जहां जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट ने उस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैप्चर कर लिया, जिसे देखना सबको नसीब नहीं होता। हमारे मन में कई बार एक सवाल आता है कि आखिर टाइगर हाथी को देखते ही क्या करता होगा? अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह वीडियो जरूर देखिए। क्योंकि जैसे ही बाघ ने हाथी की आहट महसूस की वह जंगल की झाड़ियों में ऐसा गायब हो गया कि हाथियों की नजर तक उस पर नहीं पड़ी। वैसे क्या आपने कभी ऐसा क्लिप देखा है?

बड़ा ही दुर्लभ नजारा है यह तो…

जंगल के इस दुर्लभ दृश्य को इंस्टाग्राम यूजर विजेता सिम्हा (@Vijetha Simha) ने 29 अप्रैल को पोस्ट किया और लिखा – अंत तक देखें! बेस्ट साइटिंग! इस इंस्टाग्राम रील को खबर लिखे जाने तक तीन सौ से अधिक लाइक्स और तीन हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स इस अद्भुत लम्हे को देखकर हैरान हैं। वह कमेंट सेक्शन में अपने दिल की बातें भी लिख रहे हैं। जहां अधिकतर यूजर ने इस क्लिप को दुर्लभ और बेहतरीन बताया, वहीं कुछ ने कहा कि इसे बड़ी ही खूबसूरती से कैमरे में कैद किया गया है। बता दें, कॉर्बेट भारत के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है, जो 1318.54 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसका नाम प्रसिद्ध प्रकृतिवादी और संरक्षणवादी जिम कॉर्बेट के नाम पर रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button