एक समय पर पान बेचने वाले शिव ठाकरे आज हैं करोड़ों के मालिक
कलर्स चैनल पर आने वाले शो बिग बॉस में फुल धमाल मचा रहे हैं शिव ठाकरे। फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं । आपको बता दें शिव पहले मराठी बिग बॉस का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। उनकी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात की जाए तो हालांकि आज उनके पास करोड़ों रुपए है लेकिन शिव ठाकरे एक समय में झुग्गियों में रहा करते थे शिव अपने और अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत करते थे। शिव ने कड़ी मेहनत के बाद यह कामयाबी हासिल की है। शुरुआत के दिनों में शिव अपने पिता की मदद के लिए पान की दुकान में काम किया करते थे और अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देने के लिए दूध और अखबार भी भेजा करते थे। आपको बता दें रोडीज में भी आ चुके हैं । शिव ठाकरे अपनी बहन के साथ इवेंट मैनेजमेंट का भी काम करते थे। उनकी एक डांस क्लास थी जिससे वह महीने के 20 से 22000 कमाते थे। रोडीज में अपने ऑडिशन के दौरान जब उन्होंने अपनी स्ट्रगल की बात जैसे कि तो जज रणविजय सिंह के आंखों में आंसू आ गए। बिग बॉस में शिव ठाकरे का गेम काफी स्ट्रांग है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं l



