Crime

एसिड कांड की शिकार में दो लड़कियों की खौफनाक कहानी, 20 साल बाद इंसाफ मिलेगा

किसी के जिस्म में नफरत की शक्ल में जब तेजाब के तपन उतरती है. तो जिस्म के साथ-साथ रूह भी छलनी कर जाती है. तेजाब का शिकार बनने वाले की आत्मा खाल के साथ गलने लगती है. तेजाब के टीस से बेगुनाहों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त कायदे कानून बना रखे हैं.

एक 14 साल की नाबालिक लड़की के चेहरे पर 20 साल पहले तेजाब फेंका जाता है. वो तेजाब पल भर में लड़की का चेहरा जला देता है. आरोपी सामने था. बस एक पुलिस कंप्लेंन की जरूरत थी. लेकिन पीड़ित लड़की और उसके परिवार के सामने हालात कुछ ऐसे बन गए कि वह पुलिस के पास नहीं जाते. ऐसे ही 20 साल बीत गए. वह लड़की अचानक एक दिन 20 साल बाद एक कैफे में एक पुलिस अफसर से मिलती है. और यही से शुरू होती है एक नई कहानी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button