संजय दत्त ने कहा ‘मरना है तो मर जाऊंगा’, लेकिन… कैंसर ट्रीटमेंट लेने से किया था मना, परिवार को टूटता देख बदला फैसला

संजय दत्त अपनी बहन प्रिया के साथ बुधवार को एक अस्पताल के इवेंट पर पहुंचे थे. वहां अपनी कैंसर जर्नी पर बात एक्टर ने की. संजय दत्त ने पहले बताया की वे कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट नहीं लेना चाहते थे. उन्होंने कहा था मरना होगा तो मर जाऊंगा. लेकिन संजय दत्त ने परिवार की खातिर कैंसर के ट्रीटमेंट कराया और जंग जीत की हासिल की.
बॉलीवुड के एक एक्टर संजय दत्त ने कैंसर जैसी बीमारी से लड़कर जीत हासिल की है. 2020 में संजय दत्त को 4 का लंग कैंसर हुआ था. एक्टर दत्त परिवार को कैंसर होने की जानकारी मिलने पर बड़ा ही झटका लगा था. लेकिन संजय दत्त ने इस कठिन समय में हिम्मत के साथ काम लिया. खुद भी मजबूत बने रहे और परिवार की हिम्मत को भी टूटने नहीं दिया. संजय दत्त शुरू में कैंसर ट्रीटमेंट लेने से कतरा रहे थे.
संजय दत्त कैंसर जर्नी पर क्या बोले
संजय दत्त अपनी बहन प्रिया के साथ बुधवार को एक अस्पताल में पहुंचे थे. वहां अपने कैंसर जर्नी के विषय में बात की. हॉस्पिटल में डॉक्टर भी मौजूद रहे जिन्होंने संजय दत्त का ट्रीटमेंट किया था. उनसे पूछा गया कैसे रिएक्ट किया आपने जब उन्हें कैंसर के बाद पता चली. उन्होंने बताया मुझे कमर में दर्द था. इसका ट्रीटमेंट हॉट वाटर बोतल से कर रहा था, पेन किलर भी ले रहा था, उसके बाद 1 दिन मैं सांस नहीं ले पा रहा था. मुझे अस्पताल ले जाया गया .वहां पर मुझे कैंसर होने की जानकारी पूरी तरह नहीं दी गई. अस्पताल में मैं पूरी तरह अकेला था.


