जैकी दुनिया के सबसे अमीर एक्टर मे सामिल, लेकिन बेटी के पास रहने को नहीं घर!

दुनिया के सातवें सबसे अमीर एक्टर जैकी चैन की पापुलैरिटी बहुत ही जबरदस्त है. और उन्हें लोग प्यार भी करते हैं. और आइडल भी अपना मानते हैं. दुनिया भर में अपने स्वभाव को लेकर पसंद किए जाने वाले जैकी चैन के जीवन में एक ऐसा पक्ष भी है. जो लोगों को इसके बारे में कम ही पता होता है. वो है जैकी की बेटी एटा एनजी चोक लाम.
दुनिया के सबसे अमीर एक्टर की लिस्ट हाल ही में आई है. इसलिए इसकी चर्चा हुई सुपरस्टार इंडियन शाहरुख खान इस लिस्ट में टॉप क्लोज और जॉर्ज क्लूनी जैसे हॉलीवुड स्टार में भी ऊपर थे. इस लिस्ट में एशिया के एक्टर्स में शाहरुख के अलावा दूसरा नाम जैकी चैन का है. जो दुनिया के 6 सबसे अमीर एक्टर जैकी के पास लगभग 250 मिलियन डॉलर की संपत्ति बताई गई है.
जैकी के इमेज की बात करें, तो जनता उन्हें काफी पसंद करते हैं. उन्हें स्वीट और अच्छे बर्ताव वाला व्यक्ति मानते हैं. लेकिन लाइफ में भी एक ऐसा पहलू जैकी की है. जो कि इस बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करते. जैकी का विवादित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और इस रिलेशनशिप से जन्मी उनकी बेटी एटा एनजी. जो ऑफिशियली जैकी ने जोआन लिन से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा है. जिसका नाम जेसी जेन.
दोनों बच्चों का हालात जैकी से बिल्कुल अलग है. जैकी ने कहा था. कि अपनी संपत्ति पर बेटे को हिस्सा नहीं देने वाले. लेकिन जेसी चेन मसूर पेरेंट्स के साथ पले बढ़े हैं. जेसी चैन अमीर बेटे वाला लाइफ को देखा है. जो उनके घर में लग्जरी गाड़ियां और घर शामिल है. वही दूसरी तरफ एटा का हाल काफी बुरा है. और अपनी गरीबी के लिए चर्चा में है.


