‘भारत जोड़ो यात्रा’… कन्याकुमारी से कश्मीर, 14 हजार किलोमीटर, 38 साल पहले भी निकली थी और 14 राज्यों से होकर गुजरी थी

राहुल गांधी कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा आजकल चर्चा में है. लेकिन आप इसे जानकर हैरान होंगे कि देश में 38 साल पहले भी ऐसी यात्रा निकाली गई थी. जो कन्याकुमारी से कश्मीर और पूर्व में अरुणाचल से पश्चिम में गुजरात तक के राज्य कवर हुए थे. क्या मकसद था इसका! कौन कर रहा था उसका अगुवाई, देश के हालात से उस समय उस का क्या कनेक्शन था.आइए देखते हैं.
हमेशा सियासत में यात्राओं का चलन रहा है. इंदिरा गांधी अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिए या जनता से जुड़ने के लिए राजीव गांधी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक तमाम नेताओं से राजनीतिक यात्राएं की हैं. देश भी आज अलग-अलग हिस्सों में आधा दर्जन से अधिक नेताओं की यात्राएं निकली हुई है. राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा आजकल काफी चर्चा में है.
राहुल गांधी कांग्रेस नेता कि आजकल भारत जोड़ो यात्रा की काफी चर्चा है. साल 2022 ई0वी0 7 सितंबर कन्याकुमारी से शुरू हुई. कई राज्यों से राहुल गांधी की ये यात्रा गुजर चुकी है. इसका समापन कश्मीर में 30 जनवरी को होना है. राहुल गांधी की यह यात्रा 2 केंद्र शासित प्रदेशों और 2 राज्यों से होकर गुजरती है. इस 150 दिन की यात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करने का प्लान है.



