National
दिल्ली में ऑटो टैक्सी से सफर करना होगा महंगा, कहां कितना होगा, आपकी जेब पर असर!

दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो टैक्सी का किराया बढ़ा दिए जाने से सफर तय करना महंगा हो गया है. नई दरों के मुताबिक ऑटो का मीटर 25 के बजाय ₹30 से शुरू होगा. शुरुआती में टैक्सी में न्यूनतम किराया ₹40 देना होगा. जाने किराया बढ़ने के बाद आपकी जेब पर कितना असर होगा.
दिल्ली सरकार ने टैक्सी और ऑटो का किराया बढ़ा दिया है. इससे अब दिल्ली में ऑटो या टैक्सी से सफर करना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा शुरुआत में लोगों को नॉन- एसी टैक्सी के लिए कम से कम किराया ₹40 देना होगा. तथा ₹17 प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज वसूला जाएगा. पहले ये 14रुपए था. इसी तरह से 1 किलोमीटर के लिए ऐसी टैक्सी में भी कम से कम ₹40 किराया लगेगा. और उसके बाद ₹16 के बजाय ₹20 प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया भरना होगा.



