JharkhandNational

मंत्री आलमगीर आलम व पंकज मिश्रा को 24 घंटे में क्लीन चिट देने वाले DSP को ED का समन

ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम सहित पंकज मिश्रा को 24 घंटे में क्लीन चिट देने वाले डीएसपी प्रमोद मिश्रा को समन किया। उन्होंने पूछताछ के लिए 12 दिसंबर को 11:00 अपने कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया है। बरहरवा कांड के आईओ सरफुद्दीन खान से पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक तथ्यों की जांच जांच में इस बात की जानकारी मिली की डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज होने के अगले ही दिन केस का सुपरविजन किया।

इस केस में उन्होंने पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम को निर्दोष करार दिया। पूछताछ के दौरान शरफुद्दीन ने मामले की जांच तर्कसंगत नहीं होने के बात स्वीकार की है। ईडी ने साहिबगंज में दर्ज मामलों की जांच में यह पाया है कि पंकज मिश्रा अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने खिलाफ दर्ज मामलों को खत्म करवाता है। ईडी ने इस बात की पूरी जानकारी लिखित तौर पर पीएमएलए कोर्ट को सौंपा है।

ईडी की कार्रवाई से तनाव है पर सरकार अपना काम कर रही है

मंत्री आलमगीर आलम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि साहिबगंज ईडी की कार्रवाई से तनाव रहता है लेकिन फिर भी सरकार अपने काम से पीछे नहीं हट रही है सरकार काम कर रही है । उन्होंने कहा कि 3 साल के कार्यों की जनता समीक्षा कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के बाद जो समय मिला है उसमें हमारी गठबंधन गठबंधन सरकार ने एक से एक बढ़कर जनकल्याण की योजनाओं को आम जनता के बीच पहुंचाने का कार्य किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button