गूगल सर्च में छा गई है इवेंट्स, साल 2022 में हुआ जमकर ‘खेल’

2022 की सर्च रिपोर्ट गूगल के द्वारा जारी की गई है. इन सब में खेल का दबदबा दिखा है. फीफा वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल तक .हर इवेंट में लोगों की दिलचस्पी दिखी है, इसकी गवाही गूगल सर्च दे रहा है.
आखरी महीना साल 2022 का शुरू हो गया है और अब इस साल को विदा करने की बारी है. यह साल खेल की दुनिया की बात करें तो यादगार साबित हुआ है. इस बार की टी–20 वर्ल्ड कप देखने को मिला तो फीफा वर्ल्ड कप भी चल रहा है 2022 में. सर्च किए जाने वाले कीवर्ड्स की लिस्ट सर्च इंजन गूगल ने जारी की है .इस बार खेल का दबदबा जिसमें देखने को मिला है.
भारत में साल भर में गूगल द्वारा सर्च किए गए बड़े की – वर्ड्स की लिस्ट बनाई गई है.और जुड़े इवेंट्स में टॉप 10 में 6 स्पोर्ट्स भी शामिल है. तथा इंडियन प्रीमियर लीग टॉप में है, इसमें टी 20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और फीफा वर्ल्ड कप का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.



