लोहरदगा में होटल व्यवसाई धारदार हथियार से मारकर हत्या, गांव के लोगों में भड़का गुस्सा, किया सड़क जाम

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के ब्लॉक मोड में संचालित होटल शिव शक्ति के संचालक अज्ञात अपराधियों ने प्रदीप कुमार की अगवा करते हुए धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया और शव को थाना से महज आधा किलोमीटर दूर ढुलवाखुटा के पास फेंककर फरार हो गया. होटल व्यवसाय का शव मिलने के बाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस घटना से आक्रोशित गांव में शहरी क्षेत्र में 3 स्थानों पर सड़क जाम कर दिया है. क्षेत्र के सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
बताया जाता है कि ब्लॉक मार निवासी होटल व्यवसाई प्रदीप कुमार ब्लॉक मोड़ के समीप आयोजित एक शादी समारोह से 10:00 बजे रात्रि फोन से किसी से बात करते हुए पैदल अपने घर लौट रहे थे. इसके बाद लापता हो गए परिजनों ने रात में खोजबीन किया लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया सुबह लगभग 8:00 बजे प्रदीप कुमार के परिजन कुल्लू थाना पहुंचे और प्रदीप कुमार के गायब होने के अपहरण होने का आदेश जाहिर करते हुए पुलिस को लिखित आवेदन दिया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि थाना से आधा किलोमीटर दूर ढुलवाखुटा के समीप सड़क के किनारे कचड़ा फेंकने वाले स्थान पर पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस और शव को कब्जे में लिया.



