
बिहार के सिवान जिले में साबुद्दीन के बेटे ओसामा के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है। यह पैसे सोशल मीडिया के द्वारा एक अकाउंट बनाकर मांगा जा रहा है । हालांकि ओसामा के द्वारा कहना है कि यह सारे फेक अकाउंट है उनका किसी भी सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अकाउंट नहीं है। उन्होंने किसी से सोशल मीडिया के जरिए पैसा नहीं मांगा है और वह अभी शहर से बाहर है। उन्होंने कहा कि वापस लौटने पर वह सिवान जिला प्रशासन से इस बारे में शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इस फर्जी मैसेज से बचे ।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी वर्तमान में राजनीति मे हाथ आजमा रहे हैं।
बदनाम करने की साजिश है : ओसामा
बिहार के सिवान जिले के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इस तरह के फर्जी मैसेज से बचे । इस तरह की फेक आईडी बनाकर कुछ लोग मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को ओसामा के नाम से कई बार मैसेज आया है और इस मैसेज में लिखा गया है कि मुझे छपरा के एक आदमी का मैसेज आया है उसको कुछ खर्चा भेजना है मैसेज में 10000 रुपए का डिमांड किया गया है।


