World

अर्शदीप सिंह और आवेश खान की आंधी में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, डेब्यू मुकाबले में ही छाए साई सुदर्शन

 भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है। जोहानिसबर्ग में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान के प्रदर्शन के कारण भारत को 8 विकेट से जीत मिली। साउथ अफ्रीका की पारी 28वें ओवर में सिर्फ 116 रनों पर सिमट गई। भारत ने रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर का विकेट खोकर 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। डेब्यू मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया। इस जीत के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में केएल राहुल की टीम 1-0 से आगे हो गई है।

अर्शदीप और आवेश को 9 विकेट

अर्शदीप ने अपने 10 ओवर के कोटे में 37 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि आवेश ने आठ ओवर में 27 रन पर चार विकेट चटकाये। अर्शदीप ने वनडे में पहली बार 5 विकेट लिया है। इससे पहले तीन वनडे में उनके नाम एक भी विकेट नहीं था। एक सफलता कुलदीप यादव (तीन रन पर एक विकेट) को मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले फेहलुकवायो ने 33 और सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी ने 28 रन का योगदान दिया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में युवा भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज असहज नजर आये।

अर्शदीप पारी के दूसरे ओवर में लगातार गेंदों पर हेंड्रिक्स और रासी वान डर डुसेन को खाता खोले बगैर आउट करने के बाद पावरप्ले के अंदर चार विकेट चटकाये। इसमें आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले टोनी डी जोरजी (28) और हेनरिक क्लासेन (06) का विकेट भी शामिल है। जोरजी ने 22 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाये।

फेल रहे अनुभवी बल्लेबाज

पावरप्ले के बाद गेंदबाजी आक्रमण पर आये आवेश ने अपनी पहली गेंद पर कप्तान एडेन मार्कराम (12) को अंदर आती गेंद पर बोल्ड किया और फिर अपनी तेज गति से अनुभवी डेविड मिलर (02) को चकमा देकर चलता किया। वियान मुलडर (शून्य) और केशव महाराज (04) को भी आवेश की गति से सामंजस्य बैठाने में परेशानी हुई। आठवें क्रम के बल्लेबाज फेहलुकवायो ने 33 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। वह 49 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाने के बाद अर्शदीप सिंह का पांचवां शिकार बने। आखिरी बल्लेबाज तबरेज शम्सी (नाबाद 11) दहाई के आंकड़े में रन बनाने वाले टीम के चौथे बल्लेबाज बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button