World

फिटनेस पर सवाल फिर भी निहाल, कहीं अगले विजय शंकर न निकल जाएं केएल राहुल, हो रहा बवाल

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी में विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। इस दौरान दोनों दिग्गज केएल राहुल की फिटनेस को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए। केएल राहुल ने भारत की ओर से आखिरी मैच इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में चेन्नई में वनडे के रूप में खेला था। अगरकर की माने तो 31 वर्षीय खिलाड़ी उस मामूली चोट से उबर गया है, जिसके कारण वह एशिया कप के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा, ‘केएल फिट है। हमारा मानना है कि उसकी मौजूदगी से हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सबसे अच्छा संतुलन मिलता है। केएल बेंगलुरु में शिविर का हिस्सा था और वह बहुत अच्छी स्थिति में दिख रहा था। वह चोट से पूरी तरह उबर गया है। उसने (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी- एनसीए में) पिछले दो दिनों में दो मैच खेले। जहां 50 ओवर तक विकेटकीपिंग के साथ-साथ लगभग इतने ही ओवर्स बल्लेबाजी भी की, इसलिए उसके टीम में होने से हम खुश हैं।’

इससे पहले राहुल को भारत की एशिया कप की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन नई चोट के कारण वह लीग चरण के मैचों में नहीं खेल पाए थे। इस बीच उन्होंने एनसीए में अपनी फिटनेस सुधारने पर ध्यान दिया। ईशान किशन को भी विश्वकप की टीम में चुना गया है और अगरकर ने कहा कि दो बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों के होने से टीम को मजबूती मिलेगी। यह हमारे लिए अच्छा सरदर्द है।’

ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे में अर्धशतक जड़ने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में 82 रन की शानदार पारी खेली थी। रोहित ने कहा कि टीम प्रबंधन राहुल और किशन दोनों को अंतिम एकादश में शामिल करने की संभावनाओं पर निश्चित तौर पर विचार करेगा लेकिन यह फैसला विरोधी टीम, परिस्थितियों और फिटनेस स्तर को देखकर किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button