World

‘खेत में 15 साल का लड़का 40 साल की महिला का रेप करता है… वीडियो न आता तो PM न बोलते’ मणिपुर दरिंदगी पर बरसे ओवैसी

जब से मणिपुर में 2-3 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो सामने आया है, देशभर के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। आज संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना पूरे सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली घटना है। मेरा हृदय क्रोध और पीड़ा से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की बेटियों के साथ जो कुछ हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि पीएम मोदी ने ऐसे समय में यह बात कही, जब सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए सरकार से रिपोर्ट तलब की है। विपक्ष सीएम का इस्तीफा मांग रहा है। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि दो महीने से क्या मणिपुर के हालात के बारे में पीएम को पता नहीं था? मणिपुर में हैवानियत पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हैं, क्या उन्हें नहीं मालूम था कि मई में इस तरह का रेप हुआ। उन्हें पता था, पर जब वीडियो वायरल हो गया तब मजबूरी में प्रधानमंत्री को अपनी जबान से तकलीफ का इजहार करना पड़ा। ओवैसी ने कहा, ‘महिलाओं के कपड़े उतारकर, बाप और भाई का कत्ल कर खेत में ले जाकर 15 साल का लड़का 40 साल की महिला का रेप करता है…. और पीएम को दो महीने बाद ख्याल आया।’ऐसा ही कश्मीर में होता तो…
ओवैसी ने कहा कि दो महीने पहले से पीएम क्या कर रहे थे, क्यों मणिपुर पर नहीं बोले। अगर 6000 हथियार लूटे गए, 60,000 गोलियां लूटी गईं। अगर उसमें से 10 हथियार और 100 गोलियां कश्मीर में लूटी जातीं तो क्या करते ये लोग? ये पूरा मेजॉरिटेरियन प्रोजेक्ट है प्रधानमंत्री का। इसीलिए आप देख रहे हैं कि मणिपुर में कूकी लोगों का नरसंहार किया जा रहा है। वहां के सीएम इसकी इजाजत दे रहे हैं।

ओवैसी ने आगे कहा कि अगर पीएम वाकई में कूकी कबीले की महिलाओं को इंसाफ दिलाना चाहते हैं जिनका रेप हुआ है तो वह सीबीआई जांच का आदेश दें। सर काटकर लगा दिया जाता है। बीजेपी का विधायक लोगों के साथ मिलकर सेना को रोकता है और आतंकियों को लेकर जाने नहीं देता है। आप कूकियों को नहीं बचा रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button